रानीतराई 25 फरवरी : दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू जी का विजय आभार रैली 25 फरवरी मंगलवार को जरवाय से प्रारंभ होगा जिसमें सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति रहेगी।
आपको बता दें कि विजय आभार रैली, जरवाय 10:00 बजे ,बोरेन्दा 10:45 बजे, कौही 11:30 बजे, असोगा 12:15 बजे,रानीतराई 1.00 बजे, डीडगा 1:45 बजे, रंगकठेरा 2:30 बजे, झाड़मोखली 3:15 बजे, पाहदा 4:00 बजे, घोरारी 4:45 बजे, भरर 5:30 बजे, मोहभट्टा 6:15 बजे, बीजाभाठा 7:00 बजे, करेला 7:45 बजे , सुरपा 8:30 बजे होगी।
मिली जानकारी के अनुसार रैली में युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू, महामंत्री श्रीकांत चंद्राकर जिनेश जैन मौजूद रहेंगे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सेन ने शेयर की है।