तर्रा 23 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति तर्रा में प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में गणेश राम चंद्राकर ने पदभार ग्रहण किया साथ समिति प्रबंधक ने फूल माला से स्वागत कर स्थान ग्रहण कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर जिला पंचायत दुर्ग ,गणेश चंद्राकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष समिति तर्रा ने किसानों को संबोधित करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या धान खरीदी में नहीं होने की बात कही किसानों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया साथ ही समिति को भी किसानों की हित में कार्य करने के निर्देश दिए किसी प्रकार की असुविधा किसानों को नहीं होनी चाहिए।
मौके पर चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर, डॉ योगेश सरपंच तर्रा कुमार,युवराज वर्मा पर्यवेक्षक, राजेन्द्र चंद्राकर टि केंद्र वर्मा, श्री रज्जू सोनी, कमलेश चंद्राकर, कवल लोहरसी, मिलन, मेहतर वर्मा, उत्तम गणेश गभरा, चैत राम, नरेश रामसेवक,कीर्तन,सलीम, ग्राम गभरा, लोहरसी, तर्रा, राखी गभरा, रवेली के ग्रामों के किसाने की बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही समिति के कर्मचारी अनय चंद्राकर सह समिति प्रबंधक, दयानंद साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।