अम्लेश्वर 25 मार्च : उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा-पाटन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम झीट,विकासखंड-पाटन,जिला- दुर्ग में दिनांक 20 से 26 मार्च 2025 तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज सुपोषण चौपाल का आयोजन कर आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को कुपोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। साथ ही, उन्हें फल और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में बताया गया.कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उनके लिए उचित आहार एवं पोषण संबंधी सुझाव आंगनबाड़ी के मैडम एवं सहायिका को दिया गया जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर हो सके। यह कार्यक्रम डॉ गागेन्द्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ “संतुलित आहार, स्वस्थ जीवन का आधार।”