करन साहू, अम्लेश्वर 29 जुलाई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाहंदा (अ) से अम्लेश्वर नगर पालिका तक बनने वाले रोड में जगह जगह गड्डे और खिचड़ी है जिसका सामना रोज सैकड़ो आवागमन करने वालें लोग कर रहे है।आपको बता दे कि लगभग 4 किलो मीटर के यह रोड में जगह जगह खीचड़ और गड्डे मिलेंगे रायपुर आने जाने वाले लोग खीचड़ में फंस कर गिरते हपड़ते आवागमन कर रहे हैं जिस पर जिम्मेदार मौन साधे हुए है। लोगो के आवागमन को सुगम बनाने उक्त रोड का निर्माण कार्य शासन के द्वारा किया जा रहा है।
लेकिन ठेकेदार के धीमी गति से कार्य करने के वजह से रोड का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका। महीनो बीतने के बाद भी रोड में सही तरीके से मटेरियल नही डल पाया जिससे खीचड़ और गड्डे हो गया है। खैर बरसात के मौसम में डामर तो नही बिछाया जाता। लेकिन रोड में जो खीचड़ और गड्डे है उसको तो ठीक किया जा सकता है।