दुर्ग 27 सितंबर : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम अंजोरा में संगठन महापर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत अटल समरसता भवन अंजोरा मेंआयोजित मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में दुर्ग ग्रामीण राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ और चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की और आगे रणनीति चर्चा किया एवं कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। साथ ही आकाशीय बिजली से मृत हुए व्यक्ति की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा , जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक , सदस्यता प्रभारी प्रितपाल बेलचंदन , अंजोरा मंडल प्रभारी संतोष सोनी , जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन , पूर्व जनपद अध्यक्ष तीरथ यादव , अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , मंडल महामंत्री पुराण देशमुख जी, सहसंयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन , सदस्यता अभियान मुकेश माडले , पारसनाथ देवांगन , मिडिया प्रभारी चमन यदुवंशी जी एवं बड़ी संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित है।