भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आशीर्वाद भवन रिसाली में डेकोरेटर्स,केटरर्स एंड लाईट वेलफेयर एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। इस मौके पर विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सदस्य सहपरिवार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गेम्स, गीत संगीत व अन्य कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक ललित चंद्राकर का ऐसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और उसके समाधान के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, महामंत्री राजू जंघेल, सांसद प्रतिनिधि दीपक चंद्राकर, रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, भिलाई नगर निगम सभापति गिरिवर बंटी साहू, आरके. शुक्ला, आरएस राय, द्वारिका प्रसाद सोनी, महेन्द्र चौहान, मनीष सोनी, अनिल साहू, पार्षद रमा साहू, पार्षद जोहन सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पार्षद राजीव जैन, अजीत चौधरी, राकेश शुक्ला, सुनील साहू, अनुपम साहू, सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।