जामगांव (एम) 31 अक्टूबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमेरी जामगांव (एम)में मातर मिलन समारोह का आयोजन 3 नवंबर को किया गया है। ग्राम पंचायत के युवा सरपंच बलराम ठाकुर ने मीडिया से जानकारी शेयर कर कहा कि प्रतिवर्ष दीपावली के बाद मातर मिलन समारोह का आयोजन भव्य रूप से ग्राम में किया जाता है। एवं गांव के गणमान्य नागरिकों का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाता है। रात्रि में विजय चंद्राकर कृत लोग छाया की भव्य प्रस्तुति होगी।