रानीतराई: आदिवासी ध्रुव गोड समाज पाटन राज के तहसील स्तरीय बैठक आज 6 दिसंबर को पाटन के आदिवासी भवन में आयोजित की गई। बैठक में सभी सामाजिक बंधु सामाजिक भवन के बैनर तले एकत्रित हुए और शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सभी ने 17 दिसंबर को शहीद वीर नारायण दिवस बलिदान दिवस मनाने सहमति जताई है। बैठक में केन्द्रिय गोड महा. धमधा-दुर्ग राज के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महासचिव कमलेश नेताम, आदिवासी ध्रुव गोड समाज पाटन राज के अध्यक्ष संत लाल कोड़प्पा, सचिव रामसुमेर, उपाध्यक्ष उमाशंकर नेताम, उपाध्यक्ष मेधनाथ ठाकुर, संगठन सचिव महादेव ठाकुर, कोषाध्यक्ष लिनेन्द्र कतलम, बीरेंद्र नेताम, जगन्नाथ मंडावी, उपकोषाध्यक्ष मैत्री ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता सोरी, कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वरी पोर्ते, परिक्षेत्रिय अध्यक्ष गब्दी मंजू सतीष नेताम, महासचिव जीवन नेताम सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।