देवादा में हुआ मनवा कुर्मी समाज ग्राम इकाई का गठन परीक्षित वर्मा चुने गए ग्राम प्रमुख

पाटन 22 मई : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज पाटन राज प्रधान द्वारा पाटन राज के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में ग्राम इकाई का गठन करने स्थानीय स्वजातियो का बैठक आयोजित कर ग्राम प्रमुख का चयन कर रहे है इसी क्रम में देवादा में ग्रामीण स्वजातियों का कुर्मी भवन देवादा में बैठक आयोजित किया गया बैठक में स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने कहा की हमे अपने ग्राम इकाई को मज़बूत बनाने की आवस्यकता है जिसमे ज्यादा से ज्यादा महिला और युवाओं की भागीदारी हो ज्यादातर सामाजिक मामले ग्राम इकाई का बैठक कर निराकरण करने पर बल दिया साथ ही केंद्रीय कार्यसमिति द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक गतिविधि संपन्न कराने की बात कही जो समाज ने नियम और शर्ते लागू किया है हम सभी को उनका पालन करना चाहिए राज प्रधान ने अनिवार्य चंदा की जानकारी देते हुए बताया की अब जो स्वजातीय लगातार तीन वर्ष अनिवार्य चंदा की रशिद कटवाएगा वही चुनाव में वोट डालने व चुनाव लडने के लिए पात्र होगा इस वर्ष अनिवार्य चंदा लगभग अधिकांश गांव में सभी स्वजाति नही कटवा पाए थे साथ ही आजीवन सदस्यों की सूची अब निरस्त हो चुकी है जिसकी वजह से मतदान से वंचित हो गए जो अच्छा नही है अब अनिवार्य चंदा ग्रामीण इकाई का बैठक कर कटवाने की बात कही जिससे सभी को जानकारी हो सके बैठक में सर्व सम्मति से ग्राम प्रमुख परीक्षित वर्मा उपाध्यक्ष कार्तिक वर्मा सचिव अजीत वर्मा सहसचिव रामप्रसाद वर्मा कोषाध्यछ बिरेंद वर्मा और सेवादार विनोद वर्मा को चुना गया समाजिक बैठक के बाद राज प्रधान युगल किशोर आडिल राकेश आडिल जीतेश वर्मा और स्थानीय स्वजाति देवादा हाई स्कूल में 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवार और समाज का गौरव बढ़ाने वाली देवचंद वर्मा माता संगीता वर्मा की सुपुत्री साक्षी वर्मा को बधाई देने उनके निवास पहुंचे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

ग्राम इकाई की बैठक में अभिषेक वर्मा ,पोषण वर्मा, मनोज वर्मा, महेंद्र वर्मा, रामशरण वर्मा, भीखम वर्मा, दामोदर राजेंद ,रामप्रसाद, धनी, कार्तिक, रामप्रसाद ,तुका, भुपेद ,डिलेस, सतीश, सेवा, लल्लू, खिलेस्वर, मनहरण, सनत ,दौवा राम, ताराचंद ,सुकालू वर्मा, विनोद वर्मा, भोलेश्वर वर्मा, नीलेश्वर ,आकाश वर्मा, पंकज वर्मा, उमेश वर्मा, गजराज वर्मा ,ललित वर्मा, देवेश वर्मा, अजय नायक ,अजय वर्मा, रमेश वर्मा, सेवा राम ,रघुनाथ वर्मा, रामप्रसाद, डोलेचंद, पुरन ,रितेश वर्मा, लीकेश वर्मा उपस्थित थे।

विज्ञापन 

अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोध महासभा में गूंजा रानी अवंती बाई लोधी की जयकारे

  पाटन 21 दिसंबर । अखिल भारतीय लोधा,लोधी , लोध समाज का राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन हरियाणा प्रांत के करनाल के...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवागांव(ब)एवं धमना में विकासकार्यों की सौगात दी

पाटन 21 दिसंबर । दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव(ब)एवं धमना में विकासकार्यों की सौगात मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी।अध्यक्षता अशोक साहू...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है