पाटन 16 अगस्त : पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नवागांव निवासी सुरेंद वर्मा पिता तेजराम वर्मा का 11 kv के चपेट में आने से घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई परिवार की आर्थिक हालात काफी खराब है परिवार का भरण पोषण करने वाले की मृत्यु ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। दुख की घड़ी में मनवा कुर्मी समाज पाटन राज पीड़ित परिवार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है समाज के लोगो ने राज प्रधान युगल किशोर आडिल के आव्हान पर 16000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया।
राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने कहा की समाज हर जरूरत मंद स्वजातीय के साथ खड़ा है मनवा कुर्मी समाज बौद्धिक समाज है हम अपने परिवार और समाज के लोगो के साथ हमेशा खड़े है आज समाजिक बैठक में विद्युत विभाग को मुआवजा राशि दिलाने ज्ञापन सौंपने प्रस्ताव पारित किया गया ।
सहयोग करने वालो में राज प्रधान युगल किशोर आडिल युवाध्यक्ष राकेश आडिल कसही बिरेंद वर्मा खम्हरिया कृष्णकात वर्मा अटारी उपाध्यक्ष जस्सू जीतेश वर्मा गुजरा प्रवीण वर्मा बोरिद बाबा वर्मा अखरा रोहित वर्मा बठेना रंजना वर्मा खोपली अमरीका वर्मा खोपली भूषण वर्मा कसही नारायण वर्मा नवागांव दुष्यंत वर्मा बठेना अमरीका वर्मा कसही उदय वर्मा छाटा आशीष बंछोर दरबार मोखली टोकेन्द्र वर्मा कुर्मी गुंडरा नीलमणि वर्मा गुजरा फाल्गो वर्मा कसही भूपेंद्र बंछोर कसही नन्हा वर्मा अखरा शामिल है।