पाटन 02 सितंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज पाटन राज के पाटन खोरपा निवासी सतीश कुमार धुरंधर माता श्रीमती प्रभा धुरंधर का सुपुत्र कुणाल धुरंधर ने पहली बार में ही नीट पीजी की परिक्षा उत्तीर्ण कर परिवार समाज और अंचल का मान बढ़ाया है कुणाल धुरंधर का परिवार सामान्य वर्ग से आता है इनके पिता सतीश धुरंधर शिक्षा विभाग में क्लर्क है और माता प्रभा धुरंधर गृहणी है कुणाल धुरंधर मेघावी छात्र है 12 वी में 83 प्रतिशत अंक अर्जित करने के बाद एक साल गैप लेकर नीट पीजी की तैयारी घर में ही रहते हुए ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर किया जिसने पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित कर डाक्टर बनने का सपना पूरा करने में सफल रहा।
इनकी कड़ी मेहनत और सफलता ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादाई साबित होगा कुणाल अपने सपनो को पूरा करने के लिए प्रतिदिन घंटो प़ढाई करते थे कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर मां पापा दादी गायत्री धुरंधर बड़ी मां शीतल धुरंधर और परिवार को दिया मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने कुणाल और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा की कुणाल ने कम संसाधन का इस्तेमाल कर सफलता अर्जित किया ये आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए एक सिख है की आप भी घर से ही कम खर्च कर ऑनलाइन कोर्स और बुक पढ़कर सफलता अर्जित कर सकते है कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता की सीढी चढ़ी जा सकती है।
कुणाल धुरंधर को पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीता राम वर्मा, पूर्व महिला अध्यक्ष कामिनी धुरंधर ,युवा अध्यक्ष राकेश आडिल, महिला अध्यक्ष रंजना वर्मा, कोषाध्यक्ष नीलमणि वर्मा ,राज मंत्री केदार कश्यप, विपिन बंछोर, रिंकू वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, योगात वर्मा ,जीतेश वर्मा, अज्जू वर्मा, सुनील वर्मा, संतोष वर्मा , क्षेत्र प्रधान गण महेश वर्मा, चंद्रहास वर्मा ,उदयकरन बिजौरा ,शंकर वर्मा ,अरुण वर्मा, बिरेंद बंछोर, भेद वर्मा, टिकेंद वर्मा के अलावा राज पदाधिकारीगण महिला कार्यकारिणी युवा कार्यकारिणी ग्राम प्रमुख के अलावा स्वजातियो ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया