जामगांव आर 16 फरवरी : दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद साहू आज 16 फरवरी को अपने जिला पंचायत क्षेत्र के चारभाट्ठा 2:00 बजे से 3:00 बजे तक ,रीवागहन 4:00 बजे, शुक्लाडीह 5:00 बजे, 6:00 बजे से 7:00 बजे तक किकिरमेटा,बेल्हारी 8:30 बजे टेमरी 9:00 बजे नवागांव 9:30 बजे करेंगे जनसंपर्क का साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मांगेंगे समर्थन।
श्रीमती कल्पना नारद आर जन सभा को संबोधित कर माता बहनों से दी पत्ती छाप में मुहर लगाने की करेंगे अपील।