जामगाँव-आर : शहीद डोमेश्वर साहू शास. महाविद्यालय जामगांव-आर में विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरूणेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार यादव, मनीष कुमार, मेजराम के मार्गदर्शन से विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे, विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय विज्ञान मेला हेतु चयनित किया गया।
वही विज्ञान संकाय के विद्यार्थी द्वारा विज्ञान मेला में शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शामिल हुए। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना प्रर्दशनी लगायें जिसमें जामगांव-आर महाविद्यालय के बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के वेद अग्रवाल (विषय Haemodylasis) एवं बी.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर के थानेश्वर साहू ने (विषय Vision of eye) लाइफ साइंस वर्किंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।