51000 लोटा जल से भगवान शिव जी के पार्थिव शिवलिंग का किया गया जलाभिषेक

करन साहू, सेलूद 06 अगस्त:  विकासखंड पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में सावन महीने के तीसरे सोमवार को आज किसान राइस मिल स्थित शिव मन्दिर में बोल बम समिति के द्वारा पार्थिव शिवलिंग में जलाभिषेक का आयोजन किया गया है। समिति के द्वारा बताया गया कि पार्थिव शिव लिंग में 51 हजार लोटा जल से जलाभिषेक किया जाएगा। सेलूद में इस तरह का बृहद आयोजन पहली बार हुआ हैं। जिसको लेकर श्रद्धालुगण उत्साहित है। पंडित कालेश्वर शुक्ला एवं टीपी शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक संपन्न कराया गया । कार्यक्रम के अंत मे हवन पूजन के बाद पार्थिव शिवलिंग को बहते जल में विसर्जित किया गया l पूजा में भगवान शिव जी के महिमा पर पंडित जी के द्वारा व्याख्यान दिया गया। मौके पर प्रमुख रूप से सेलूद सरपंच श्रीमती खेमीन साहू, रमेश देवांगन, टामन साहू, लवण बंजारे, राजू देवांगन, यशवंत सेन, अजय सिंह, संजय यदु, नेत्रपाल सिंह, पारखत साहू, सुरेंद्र बंछोर, लवण बंजारे, अशोक जैन, डी के सिंग, रोमन दास वैष्णव, फूलकुमारी साहू, शैल साहू, मुक्तु राम साहू, गोविंद साहू, हेमवती वर्मा, छत्रपाल सिंह, भेष नारायण सेन, हितेश साहू, ललिता साहू, चंचल चंद्रकांत यादव ,उमेश सिंहा, मनीष साहू, सुशील ठाकुर, कुंदन साहू, नरोतम साहू, किरण सोनवानी, सुनीता सेन, विकाश बारले, भोज साहू, ललिता साहू, लोचन कश्यप, शंकुन्तला वर्मा, वंदना साहू, प्रकाश साहू, योगीता साहू, भगवती साहू, गीता कश्यप, डुलेश्वरी साहू, पीताम्बरी साहू, सुनीता ठाकुर, अम्बिका देवांगन, अनिता सिन्हा, रमेश कश्यप, लाभचंद जैन, भागवत बंछोर, लक्षमण वर्मा, तारेंद्र बंछोर, टीकेश्वर वर्मा, अरविंद, दिनेश साव, राजुराय, बलराम यादव, किशन हिरवानी, अजय देवांगन, भूषण सोनवानी सरपंच, बंटी साहू, राजू साहू, नवीन ठाकुर, गंगा साहू, रोहणी साहू, संगीता विश्वकर्मा, सरस्वती सिन्हा, अंजू सिन्हा, नरेश साहू, दिवेदी, अश्वनी विश्वकर्मा, नीलेश, गायत्री बंछोर, सरिता सिंह, मिन्की सिंह, पूर्णिमा साहू, प्रमिला साहू, रोशन साहू, शुसबु साहू, पद्मनी साहू सिमा साहू, कुसुम साहू, चूम्मन वर्मा, प्राची वर्मा, गंगादीन चक्रधारी, सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे l

विज्ञापन 

   

अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को नही मिल रहा है सुविधा

अम्लेश्वर 17 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्रामों में नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई। मिली जानकारी...

वैज्ञानिक परिवेश में अंधश्रद्धा उन्मूलन का महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

अम्लेश्वर 16 सितंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है