चरोदा: विकास खंड पाटन अंर्तगत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरला (बी एम वाय) में आज 1 मार्च को शाला विकास समिती के अध्यक्ष हरीश साहू के द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया गया ।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जनभागीदारी के सहयोग से न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में हरीश साहू अपने विवाह वर्ष गांठ के शुभ अवसर पर उक्त आयोजन अपने नगर के स्कूल में किया।उक्त आयोजन से बच्चो को अतिरिक्त पोषण आहार देने के लिया एक अच्छा प्रयास है। इस अवसर प्रधान पाठक महेंद्र वर्मा ,शिक्षक गण एस के नेताम,मोनिका राय, महेश कुमार साहू,फरीद बाक्स, रमेश कुमार साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।