रानीतराई 13 फरवरी: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी सुमन अशोक साहू एवं जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 21 के प्रत्याशी किशोर कुमार वर्मा,और 20 के जनपद प्रत्याशी रश्मि भेद प्रकाश वर्मा आज अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया।आपको बता दें पाहंदा (झा), डीघारी, औंसर, आसोगा में जनसंपर्क किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रचार प्रसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के नेतृत्व में किया गया। जहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। जिला जनपद के प्रत्याशियों के द्वारा लोगों से भेंट मुलाकात किया एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किए गए 5 साल के विकास कार्यों पर मोहर लगाने के लिए अपील की।