दुर्ग 11 मार्च 2024/ कृषक उन्नति योजना अंतर्गत प्रतिपूर्ति राशि भुगतान हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 12 मार्च 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होगा। योजना अंतर्गत जिले के 105778 किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को 537 करोड़ 60 लाख रूपए आदान सहायता राशि किसानों के खाते में अंतरण किया जाएगा।
जिसमें दुर्ग विकासखण्ड के 24973 किसानों को 12213.71 लाख रूपए, धमधा विकासखण्ड के 37137 किसानों को 21788.76 लाख रूपए तथा पाटन विकासखण्ड के 43668 किसानों को 19757.55 लाख रूपए भुगतान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद हॉल में तथा दुर्ग विकासखण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित अण्डा में, पाटन विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक भवन अटारी में तथा धमधा विकासखण्ड अंतर्गत सर्व समाज मांगलिक भवन में उक्त कार्यक्रम आयोजित है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सभागार दुर्ग में मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव, अध्यक्षता विधायक भिलाई नगर श्री देवेन्द्र यादव तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत दुर्ग के सभापति श्रीमती योगिता चन्द्राकर, जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्री शमशीर कुरैशी, श्री आकाश कुर्रे, श्री मोरध्वज साहू, श्रीमती दुर्गा नेताम की उपस्थिति में सम्मेलन संपन्न होगा।
इसी प्रकार विकासखण्ड पाटन अंतर्गत सामुदायिक भवन अटारी में मुख्य अतिथि विधायक वैशाली नगर श्री रिकेश सेन, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर, जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंन्द्रवंशी, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कश्यप, कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत पाटन के सभापति श्री दिनेश साहू और योगेश भाले की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। दुर्ग विकासखण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित अण्डा में मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंन्द्राकर, अध्यक्षता पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत दुर्ग के सभापति श्री राकेश हिरवानी, जनपद पंचायत दुर्ग के सदस्य श्री मनीष चन्द्राकर, ग्राम पंचायत अण्डा के सरपंच श्रीमती उमादेवी चन्द्राकर, जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति श्री मुकेश बेलचंदन एवं श्री अजीत चन्द्राकर के उपस्थिति में संपन्न होगा। धमधा विकासखण्ड अंतर्गत सर्वसमाज मांगलिक भवन बाजार पारा में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल, अध्यक्षता अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्रीमती चंद्रकला जी मनहरे, जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्री जितेन्द्र साहू, कृषि स्थायी समिति जनपंद पंचायत धमधा के सभापति श्री धनराज बंजारे , धमधा वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद श्री भूषणलाल बंजारे, धमधा वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद श्री चेतन सोनकर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।