अम्लेश्वर 12 मार्च : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में जिला पंचायत सभापति मोनू साहू के निधि से व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। जिसका आज 12 मार्च को लोकार्पण किया गया। आपको बता दें श्री साहू ने व्यावसायिक परिसर का निर्माण स्थनीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किया है। जिससे युवा बेरोजगार के द्वारा परिसर में काम धंधा कर आर्थिक रूप मजबूत हो सके।
कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति मोनू साहू रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री नंदनी पठारी पूर्व सरपंच और पूर्व पालिका अध्यक्ष अमलेश्वर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रेवती सोनकर जनपद सदस्य पाटन, पूर्व जनपद सदस्य पाटन फेरहा राम धीवर, पवनखंडेलवाल, शिवा साहू ,धर्मेंद्र सोनकर रहे कार्यक्रम। पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश यादव, उप अभियंता प्रवीण साहू ,सचिन नासरे, रोहित पटेल, राहुल शुक्ला उपस्थित रहे।