चरोदा 14 अगस्त : पाटन ब्लॉक दुर्ग जिला के अंतर्गत गायत्री परिवार के द्वारा चरोदा इकाई में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ 11 अगस्त को बच्चों को तिलक लगाकर किया गया।
बालक बालिकाओं की उपस्थिति लगभग 45 रही।
कार्यक्रम में बाल संस्कार शाला की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला गया। व अतिथि द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्री नेतराम मन्नेवार जी व आचार्य सोनम साहू ,डागेश्वर साहू,व यशवंत साहू,चंद्रकेश पटेल आदि की उपस्थिति रही।
कायर्क्रम का समापन पश्चात “तिरंगा रैली” निकालकर गांव में बाल संस्कार शाला व हर घर तिरंगा का संदेश दिया गया।