सेलुद 30 मार्च : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र के ग्राम घुघुवा(क) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं ग्रामवासियों द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर सामुहिक आरती किए एवं प्रसाद वितरण कर नव वर्ष मंगलमय होने की बधाई एवं शुभकामनाएं समस्त देशवासियों को दी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार बघेल जी उपस्थित रहे साथ ही जनपद सदस्य प्रणव शर्मा, ग्राम की सरपंच शैलेंद्री ढाल सिंह साहू, थानेश्वर प्रसाद साहू प्रशांत शर्मा, पूनम शर्मा, रवि साहू, ढाल सिंह साहू, नरेश निषाद, कोमल साहू, दुर्वासा साहू, नकुल सत्यम, विजय टंडन, पन्ना गायकवाड, शिवकुमार भारती, दिलीप भारती, लोकेश साहू, प्रशांत निषाद, विद्यासागर निषाद, बबलू साहू, विमल किशोर साहू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।