रानीतराई : सतनामी समाज भनसूली(के)में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता तुलसी डहरिया सरपंच ने की,विशेष अतिथि गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,डा के के साहू,जनार्दन सेन,कमलेश साहू,रामनारायण साहू,गोपाल साहू,महेश साहू, डा हेमंत साहू,सेवक देवांगन,राधेश्याम देवांगन, मंथीर साहू,कैलाश साहू, बिसौहा बढ़ई,बिसहत निर्मल ने गुरु गद्दी,जैतखंभ में पालो चढ़ाकर आरती पूजा किए।
पंथी नृत्य देमार एवं रात्रिकालीन सतनाम चौका का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने वर्तमान परिवेश में बाबा जी के सिद्धांतो को आत्मसात करने की आवश्यकता है।सत्य,अहिंसा,छुआछूत से दूर मानवता को परमार्थ मानकर जीवन को धन्य बनाना चाहिए।
सभी समाज के हितों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने निरंतर कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा किया,सतनामी समाज के लिए 5 लाख की स्वीकृत कार्य निर्माणाधीन है। समाज के तरफ से पूर्व जप सदस्य गैंदलाल डहरिया ने माननीय विधायक,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।
इस अवसर पर महेश डहरिया,नंदकुमार डहरिया,मेहत्तर डहरिया,रूपेंद्र देशलहरे, टुमन डहरिया,सुकालु डहरिया, अनंद देशलहरे, पुनु देशलहरे,पवन महिलांग, लिखन धृतलहरे,सदाराम बंजारे,संतराम,रमेश,गनसु सतनामी,फूलचंद डहरिया, पुनदास डहरिया,बरातू,भूषण साहू,नंद कुमार साहू,खम्हन निर्मल सहित सतनामी समाज के बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।