जामगांव आर 03 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी खपरी में नवनिर्वाचित सरपंच हुकुमचंद निषाद ने पदभार ग्रहण किया। श्री निषाद ने छत्तीसगढ़ राज्य पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप निष्ठा पूर्वक काम करने का लिया शपथ साथ ही गोपनीयता का भी अपने पंचों के साथ लिया शपथ।
श्री निषाद ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के आधार पर काम किया जाएगा निश्चित रूप से ग्राम के विकास में एक नया इतिहास लिखा जाएगा।
नव निर्वाचित सरपंच हुकुमचंद निषाद के साथ पंच टीम कौशल्या नेताम, चेतन लाल यादव, नागेंद्र यादव, हिरमोतीन साहू, हेमचंद निषाद, लक्ष्मीबाई, रामेश्वरी वर्मा, सीमा वर्मा, टासला, ललित कुमार यदु, चुरामन ठाकुर ने शपथ ली।मौके पर ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्राम के वरिष्ट नागरिक गण मौजूद रहे।