रानीतराई 28 नवंबर : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इंडियन यूथ रेडक्रॉस सोसायटी दोनों के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के निर्देशन में किया गया। यूथ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रभारी श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न कराया गया।
महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामान्य जांच, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर जांच, सिकल सेल, आंखों की जांच किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में खंड विकास चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के आदेश से डॉ. सुब्रत नंदी चिकित्सा अधिकारी रानीतराई, श्री हेमंत कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी, श्री लोकेश्वर सिंह ठाकुर नेत्र सहायक अधिकारी PHC रानीतराई, श्री आर बंजारे सेक्टर सुपरवाइजर, श्री रमेश सोनवानी CHO, सुश्री वेद कुमारी साहू CHO, श्री दीपक कुमार वर्मा RHO(पुरुष) महाविद्यालय से वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला, श्री चंदन गोस्वामी, सुश्री भारती गायकवाड़, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी, श्रीमती आराधना देवांगन, अतिथि व्याख्याता में टीकेश्वर कुमार पाटिल, सुश्री शिखा मड़रिया, डॉ. दीपा बाईन, श्री दानेश्वर प्रसाद, कार्यालय कर्मचारी में श्री नरेश मेश्राम, श्रीमती महेश्वरी निषाद, श्री प्रियेश, श्रीमती निर्मला एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।