पाटन 10 अगस्त : दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत पाटन अंतर्गत बस स्टैंड पाटन स्थित गौठान बना कूड़ा दान केंद्र आपको बता दे कि लगातार जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छता को लेकर स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया जा रहा है लेकिन ब्लॉक मुख्यालय पाटन का तो बात ही निराला है यंहा बस स्टैंड में स्थित गौठान में ही कचरा का कूडादान नजर आता है। मैदान में चेकर टाइल्स लगने के बौजुद कीचड़ जमा हो गया है।आस पास के लोग अपने कचरे को यही फेकते है। कूडादान नही होने के कारण खुले में ही गौठान के अंदर कचरा को व्यापारी बंधु फेक रहे है जिस पर नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार के कार्यवाही नही की जा रही है।लगातार उच्च अधिकारीयों के दौर के बाद भी पाटन बस स्टैंड में जमा है कचरे का ढेर।
गौठान बना कूड़ादान का केंद्र, जमा है गंदगी और कचरे का ढेर, जिम्मेदार है मौन
विज्ञापन



