गनियारी महोत्सव 17 फरवरी से प्रदेश भर के कलाकारों का होगा जमावड़ा

भिलाई : गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा गनियारी लोक कला महोत्सव का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर श्री निर्मल कोसरे ने बताया कि यह महोत्स विगत 14 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ लुप्त होती छत्तीसगढ़ की लोक विधाओं को जीवित रखना है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

17 फरवरी को प्रात: 11 बजे इस महोत्सव का शुभारंभ होगा। प्रथम दिवस पारस बोध सतनाम चौका पार्टी ओखर जिला दुर्ग, जय सरस्वती संगम रामधुनी मंडली भार्रीगांव जिला बालोद, संदेसिया सतनाम पंथी पार्टी बैजीकला जिला कबीरधाम, श्री कृष्ण फाग मंडली गातापार जिला धमतरी, कहीं देबे सुवा ला संदेश सहसा पलारी जिला बलौदाबाजार , राम दरिया श्री दिनेश वर्मा एवं खिलेश यादव जिला दुर्ग, श्रीमती तारा कुलकर्णी सतनाम भजन जिला रायपुर एवं लोक छाया श्रीमती छाया चंद्राकर की प्रस्तुति होगी।

 फेसबुक से जुड़े 

द्वितीय दिवस 18 फरवरी को जय धरती मां की बेटी पंडवानी रुआबांधा जिला दुर्ग , चंचल ज्योति मानस परिवार छुही जिला धमतरी, अजय बाल समाज जस झांकी परिवार सिरसाखुर्द जिला दुर्ग, जय बूढ़ादेव आदिवासी करमा नृत्य कोदवा गंडई जिला खैरागढ़, कुमारी कल्याणी बारले एवं साथी भरथरी भिलाई, रंग झमाझम बालिका पंथी पार्टी सुखरी जिला बालोद, श्री कृष्ण राऊत नाच मंडली सेमरा जिला रायपुर, महतारी के मया छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी चिखली जिला मानपुर मोहला एवं सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री डोमनलाल कोर्सेवाडा (विधायक अहिवारा), अध्यक्षता पद्मश्री डॉ आर एस बारले, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता साहू, श्री इंद्रजीत सिंह छोटू, श्री अशोक अग्रवाल, श्री पंकज सिंह जी होंगे।

समापन एवं सम्मान समारोह के अतिथि श्री चैतन्य बघेल जी, अध्यक्षता श्री राजेंद्र साहू, (प्रदेश महामंत्री) श्री कृष्णा चंद्राकर, (सभापति भिलाई चरोदा), श्री सुजीत बघेल, (संयुक्त महामंत्री), श्री सुरेश सिंघानी एवं श्री देवेंद्र सतीजा के आतिथ्य में संपन्न होगा।
इस अवसर पर पद्म भूषण डॉ तीजन बाई, पद्मश्री डॉ आर.एस. बारले, श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी, डॉ सी.बी.एस बंजारे, श्री लीलाधर वर्मा, डॉ राम मनोहर कुर्रे, श्री अप्पल नायडू, श्री के. के. खेलवार, श्री बी.एल. कुर्रे, श्री एस. आर. बांधे का सम्मान किया जाएगा।

विज्ञापन 

अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, 11 अक्टूबर / जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु माह नवम्बर 2024 में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।...

मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। 11 और 12...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है