भाजपा सरकार के द्वारा निःशुल्क, श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा

करन साहू, दुर्ग 23 जुलाई : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा निःशुल्क यात्रा कराई जा रही। तीर्थयात्रियों का दल 23 जुलाई 2024 को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर 1:10 बजे स्पेशल ट्रेन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना हुई । समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार ने बताया कि रामलला दर्शन पश्चात् तीर्थयात्रियों का दल 26 जुलाई 2024 को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगी। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 185 श्रद्धालु जिसमें 139 ग्रामीण एवं 46 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल किए गए है।

दुर्ग रेल्वे स्टेशन में जन प्रतिनिधियों द्वारा स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,माया बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य, सुरेंद्र कौशिक, राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, खेमलाल साहू, रमेश देवांगन,लालजी साहू, सहित सौकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे। श्री रामलला तीर्थ योजना के तहत पाटन क्षेत्र से व्यवस्थापक के रूप में प्रदीप चन्द्राकर और बिहारी साहू सचिव।

 फेसबुक से जुड़े 

दर्शनार्थी के रुप मे अमित, जे पी यादव, अरूण चन्द्राकर, खुमान सिंह ज्जांगडे, बुद्धदेव चन्द्राकर, योगेश्वर, गीता बाई सिन्हा, कपिल राम सिन्हा, रामकृष्ण निर्मलकर, कुमारी साहू, पार्वती वर्म, लुप्तविद्या साहू, ललिता पटेल, किरण साहू, कंवल सिंह, भानूप्रताप साहू, कमलेश साहू, धर्मेन्द्र यादव, प्रेम लाल गजपाल, शारदा भटट, रवि साहू, ओमप्रकाश साहू, नारायण साहू, ललित सोनकर, देशीष साहू, लक्ष्मण लाल, बेसाखू, नोहर साहू, डेरहा लाल साहू, ललिता पटेल सिलोचनी पटेल, कामता प्रसाद साह, हेमन्त निर्मलकर, गोपी राम साह, छन्नू साहू, ठाकुर राम सोनवानी, माधुरी सोनवानी, द्वारिका सेन, नीर, बेनी राम साहू, भीष्म साहू, नारायण पटेल, मिलऊ राम, जानी देवी बाई, लोकनाथ साहू, अशोक कुमार देवांगन, राम सिंह पठारी, सुखचैन साहू, नरोत्तम साहू, कृष्ण कुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, उर्वशी साहू शामिल है।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है