पाटन : नगर देवांगन समाज पाटन के तत्वाधान में मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 25 फरवरी को सामाजिक भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रथम पाली में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीस देवांगन रहे एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, घनश्याम देवांगन, हेमंत देवांगन रहे।वही कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि पुराणिक देवांगन अध्यक्ष दुर्ग जिला देवांगन समाज,जितेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्ग, कृष्ण भाले पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन रहे।
आपको बता दे कार्यक्रम के शुभारंभ मां परमेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं समाज के गौरव का सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर नगर देवांगन समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष बलदाऊ भाले, उपाध्यक्ष अनिल भाले , उपाध्यक्ष राज देवांगन, कोषाध्यक्ष ललित देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, सहसचिव कमल भागेश देवांगन एवं नगर युवा देवांगन समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष छोटेलाल तारे, उपाध्यक्ष केवल चंद देवांगन, उपाध्यक्ष कौशल देवांगन, कोषाध्यक्ष प्रमोद देवांगन, सचिव सालिक देवांगन, सहसचिव बलराम देवांगन एवं नगर महिला देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती सेवती देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा देवांगन ,कोषाध्यक्ष श्रीमती जानकी देवांगन, सचिव श्रीमती कुंती देवांगन, सहसचिव श्रीमती सुप्रिया देवांगन सहित समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।