करन साहू, जामगांव (आर) 18 जुलाई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिजेभाठा में अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। गांव के ग्रामीण के द्वारा तहसील कार्यालय पाटन में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमे शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। आवेदन प्रस्तुत कर्ता चंदू यादव ने कहा है कि शासकीय भूमि पर कब्जा कर मेरे खेत जाने आने के रास्ते पर रुकावट किया जा रहा है। साथ ही मेरे साथ कई किसान इस रास्ते से आवागमन खेती किसानी के समय करते है।किसान हित को देखते हुए उक्त अतिक्रमण पर रोक लगा कर रास्ता देने का मांग तहसीलदार पाटन से किया जा रहा है।
वही उक्त विषय में पाटन के गोठ रिपोर्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच से जानकारी लिया तो बताया गया कि अवैध कब्जे की जानकारी सामने आया है पंचायत के द्वारा किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के शासकीय भूमि को कब्जा करने की अनुमति नहीं दिया गया है।