चरोदा 02 जुलाई : नगर निगम भिलाई 3 चरोदा स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा भिलाई में प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चाप बच्चों को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यकारी संयोजक श्री बी आर साहू जी, जिला साहू संघ भिलाई नगर के सह सचिव रामकुमार साहू जी, मान. श्री चंदन दास मानिकपुरी जी समाजसेवी ग्राम- उरला, परिक्षेत्रीय साहू समाज भिलाई-3 के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू जी, पूर्व जोन अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह साहू जी, संत कबीर पब्लिक स्कूल के संचालक श्री दया दास साहू जी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।