करन साहू, राजपुर 15 जुलाई : प्रदेश साहू संघ रायपुर में 14 जुलाई को अखिल भारतीय तैलिक महासंघ चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली से आई हुई प्रतिनिधि डॉ आभा जी से संवाद एवं सामान्य वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चंद्रिका साहू एवं डॉ धीरेंद्र साहू जी का फिजियोथैरेपी चिकित्सा डॉक्टर यमंक साहू को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चिकित्सा प्रकोष्ठ को मजबूती देने हेतु अपने अनुभव को साझा करने एवं योजना में भागीदार बनने का अवसर मिला।
मौके पर माननीय टहल रामजी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, डॉ सियाराम साहू जी का भी सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।