पाटन : जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्त्ता ने प्रदेश और पाटन विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा इस महान अवसर पर हमें अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं । उनके सपनों का भारत बनाने हम संकल्पित हों । आज का यह अवसर विशेष है, क्योंकि आज यह पर्व हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को हम एकजुट होकर साकार करें, यही कामना है। उन्होंने देश को आजाद कराने, और मजबूत बनाने व रक्षा के लिए वे अपने जीवन को समर्पित किया है।