अरसनारा के शमशान घाट में प्रतीक्षालय निर्माण का जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने किया भूमिपूजन

पाटन: पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में जिला विकास निधि से स्वीकृत शमशान घाट में प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि हर्षा चंद्राकर कार्यक्रम के अध्यक्षता खेमलाल साहू मध्य मंडल पाटन , विशेष अतिथि लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हर्षा चंद्राकर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब व्यक्ति का जन्म इस भवसागर में होता है ,तो मृत्यु भी निश्चित है। व्यक्ति अपने जीवन काल पश्चात अंतिम समय में जब स्वर्गवास होता है, तो उनके अंतिम यात्रा में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों व ग्रामीणों की गर्मी व वर्षा से सुरक्षित रहने हेतु शमशान घाट में प्रतीक्षालय का होना बहुत जरूरी है। हमारे लिए ये गौरव की बात है कि अरसनारा में प्रतीक्षालय निर्माण का हम सहभागी बनें है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खेमलाल साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की गंगा बही है, और आगे भी निरंतर विकास होते रहेगा। इसके पहले 15 वर्षों की भाजपा सरकार में बच्चे का माता के गर्भ से जन्म से लेकर मृत्यु सैय्या तक योजनाओं को क्रियान्वित किया। जिनमे बहुत से योजनाओं को कांग्रेस की सरकार ने बीते पांच वर्षों से आम जनता को होने वाले योजना के लाभ को रोकने का काम किया। जिसके परिणामस्वरूप आज पुनः भाजपा की सरकार बनी है। आने वाले लोकसभा में पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने हम सब कार्य करना है।

इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, पूर्व सरपंच सुलेन साहू,पूर्व सरपंच पुष्पा मिनिकपुरी,उपसरपंच अजीता साहू, हिरौदी वर्मा, डेहर लाल साहू,पुनाराम साहू, शीतल साहू,भुवन बनपेला,जोखूराम साहू,जयप्रकाश साहू,गुरुदेव साहू, नारान्तक साहू,रमेश साहू, बैसाखू साहू,हनुमान वैष्णव,लक्ष्मण साहू, संतोष साहू, रामकृष्ण निर्मल,विश्राम साहू,बुधारु साहू, मन्नू विश्वकर्मा, किशन साहू,कोमल वैष्णव, नरेन्द्र कौशिक,ईश्वरकमल साहू,राहुल साहू,नोहर साहू, सुखलाल साहू, देवेंद्र साहू, शिवनारायण साहू,भूपेंद्र साहू ,गोकुल साहू , बुधर साहू सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विज्ञापन 

छाटा में नि: शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पाटन : संचालनालय आयुष विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्राम छाटा, विकासखंड पाटन में विगत 4 जुलाई 2025 को एक दिवसीय नि: शुल्क आयुष...

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न; किया अनुभव साझा – दिए महत्वपूर्ण जानकारी

पाटन : आज 05 जुलाई 2025 को कर्मा भवन अटारी पाटन में आयोजित छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है