जांमगांव आर 14 फरवरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद साहू का चल रहा है डोर टू डोर प्रचार प्रसार। मिल रही है भारी जनसमर्थन। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती कल्पना नारद साहू कल 15 फरवरी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से औरी मे 3 बजे,बोरवाय मे 4 बजे जामगाँव आर मे 5 बजे,भरर मे 6 बजे,भरर मे 7 बजे, मोहभट्टा मे 8 बजे भंनसूली मे 9 बजे जनसंपर्क किया जायेगा।श्रीमती कल्पना नारद साहू के द्वारा लोगों से समर्थन मांग कर दो पत्ती छाप पर मोहर लगने की अपील करेंगे।