करन साहू, दुर्ग 18 जुलाई: जिला पंचायत दुर्ग सभागार में आज 18 जुलाई को संचार एवं संकर्म स्थाई समिति के बैठक आयोजित किया गया। जंहा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव,सभापति मोनू साहू एवं सभापति , लक्ष्मी साहू सभापति द्वारा जिला के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्य की समीक्षा किया गया। जिसमे टोलाघाट का लक्ष्मण झूला और कौही में बना एरीकेशन, मोरिद जलाशय निर्माण कार्य की जानकारी ली गई।वहीं टोलाघाट में बन रहे लक्ष्मण झूला में लेट लतीफ हो रहे कार्य पर नाराजगी जाहिर कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश। मगरघटा से परसदा पुल निर्माण अटका हुआ है अभी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।अभी पेडिंग है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर कार्य प्रगति पर होगी।और परसदा रेल्वे फाटक से किनारे बने रोड चौड़ीकरण होने के बाद पुलिया निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। संबधित आधिकारी ने कहा कि रेल्वे की जमीन होने के कारण दिक्कत आ रहा है कलेक्टर मैडम के संज्ञान में जाने से कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है।वही ग्राम कुम्हारी के रेस्ट हाउस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। निजी कारण से।
रानीतराई में बन रहे दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय के कार्य पर भी उठे सवाल समय सीमा पर पूर्ण नहीं हो पाया कार्य। वही पीएचई विभाग से भी जानकारी लिया गया जंहा कई पानी टंकी पर मरमत कार्य किया गया है जिसमे जिला पंचायत द्वारा जांच की मांग किया था। पाटन ब्लॉक का ग्राम सांकरा में 15 वर्ष पुराने टंकी पर मरमत कार्य किया गया है जिसमे जांच किया जाना है और सभापति श्री साहू ने रिपोर्ट मांगी विभाग से। उन्होने कहा है कि नई पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। लेकिन पुराने पानी टंकी का मरमत कर विभाग के द्वार भ्रष्टाचार करने का बू आ रहा है। सभी विभाग से संबंधित जानकारी अधिकारियो से ली गई।कई विभाग से संतोष जनक जवाब तो कई असंतुष्ट जानकारी मिला। श्री साहू ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।