रानीतराई 12 फरवरी : जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद ने मेरा चुनाव चिन्ह दो पत्ति छाप पहला नम्बर कहकर आम नागरिकों को किया संबोधित, कहा कि 20 फरवरी को चुनाव है। सभी लोग जात-पात, लोभ-लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि अगले पांच साल तक पछताना नहीं पड़े। हर एक मतदाता का वोट कीमती है। एक भी वोट बेकार नहीं जाने पाए। मतदान के महत्व को बताते हुए उन्होंने पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने सभी लोगों से जागरूकता अभियान को तेज करते हुए घर-घर तक इस संदेश को फैलाने की अपील की।
शेड्यूल के हिसाब से जनसंपर्क ग्राम झाड़मोखली, रंगकटेरा, डीडगा, डीडाभाठा, रानीतराई, असोगा,खपरी, चुलगहन मे समाप्त हुआ।
चुनाव प्रचार के दौरान जनपद पंचायत प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता देवेन्द्र चंद्राकर,लालेश्वर साहू,पूर्व मंडल अध्य्क्ष दक्षिण पाटन,कमलेश साहू,मंडल अध्यक्ष जामगाँव आर, निर्मल जैन,प्रेमलता देवेंन्द्र चंद्राकर,गायत्री यादव,उत्तरा साहू,प्रेमीन साहू,उपासना साहू, संतोसी साहू,रेखराज साहू, श्रीकांत चंद्राकर,बेनीराम साहू, संतोष निषाद,कमलेश यादव, हीरु साहू, सूरज,भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए।