मोतीपुर 4 अप्रैल: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत औंरी इन दिनों पेयजल आपूर्ति और निस्तारी पानी के लिए तरस रहे है। आपको बता दे जनपद सदस्य उतरा सोनवानी लगातार पीएचई विभाग से संपर्क बनाए हुए है।लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा गांव में हैंड पंप भी खराब हो गया है। जिसे बनाने पीएचई विभाग पाटन से कर्मचारी आए हुए हैं लेकिन स्टाफ लेकर नहीं आते उनके साथ काम करने के लिए गांव से मजदूर लगाना पड़ता है तभी जाकर काम होता है और मुश्किल से एक बोरिंग ही बना पाते हैं मैकेनिक और वापस चले जाते हैं। इस तरह के कार्य करते रहेंगे तो गर्मी में पेयजल की व्यवस्था कैसे हो पाएगी। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को कहना है कि हमें एक बोरिंग बनाने का ही अनुमति दिया गया है।
इस विषय में जनपद सदस्य श्री सोनवानी से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग की मनमानी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।एक तो यह लोग स्टाफ लेकर नहीं आते हैं और यहां से मजदूर लगते हैं तो एक ही बोरिंग बनकर चले जाते हैं इससे पंचायत को आर्थिक क्षति होती है कम से कम मजदूर लगाए हैं तो समय तक कम करें ताकि खराब पड़े और अन्य हैंडपंपों को सुधारा जा सके। कर्मचारी कहते हैं की एक दिन में एक ही हैंडपंप का सुधार किया जा सकता है तो यह मेरे समझ से पड़े हैं।
वही एसडीओ पीएचई पाटन ने कहा कि हमारे पास स्टाप तो है नही और नही कोई हैंड पंप मिस्त्री है हेल्फरो के भरोसे हैंड पंप का रिपेयरिंग कार्य किया जाता है।एक ही गांव में ज्यादा समय देंगे तो दूसरे गांव में जो खराब पड़े हैं हैंड पंप को कौन देखेगा इस लिए व्यवस्था के अनुसार कार्य किया जाता है ग्राम पंचायत औंरी में चार हैंड पंप को बनाया गया है और समस्या है तो और जा कर देख लेंगे और अतिसीघ्र अन्य हैंड पंप का रिपेयरिंग कार्य किया जायेगा।