ग्राम पंचायत औंरी में पेयजल आपूर्ति को लेकर जनपद सदस्य लगातार कर रहें है पीएचई से संपर्क

मोतीपुर 4 अप्रैल: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत औंरी इन दिनों पेयजल आपूर्ति और निस्तारी पानी के लिए तरस रहे है। आपको बता दे जनपद सदस्य उतरा सोनवानी लगातार पीएचई विभाग से संपर्क बनाए हुए है।लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा गांव में हैंड  पंप भी खराब हो गया है। जिसे बनाने पीएचई विभाग पाटन से कर्मचारी आए हुए हैं लेकिन स्टाफ लेकर नहीं आते उनके साथ काम करने के लिए गांव से मजदूर लगाना पड़ता है तभी जाकर काम होता है और मुश्किल से एक बोरिंग ही बना पाते हैं मैकेनिक और वापस चले जाते हैं। इस तरह के कार्य करते रहेंगे तो गर्मी में पेयजल की व्यवस्था कैसे हो पाएगी। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को कहना है कि हमें एक बोरिंग बनाने का ही अनुमति दिया गया है।

इस विषय में जनपद सदस्य श्री सोनवानी से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग की मनमानी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।एक तो यह लोग स्टाफ लेकर नहीं आते हैं और यहां से मजदूर लगते हैं तो एक ही बोरिंग बनकर चले जाते हैं इससे पंचायत को आर्थिक क्षति होती है कम से कम मजदूर लगाए हैं तो समय तक कम करें ताकि खराब पड़े और अन्य हैंडपंपों को सुधारा जा सके। कर्मचारी कहते हैं की एक दिन में एक ही हैंडपंप का सुधार किया जा सकता है तो यह मेरे समझ से पड़े हैं।

 फेसबुक से जुड़े 

वही एसडीओ पीएचई पाटन ने कहा कि हमारे पास स्टाप तो है नही और नही कोई हैंड पंप मिस्त्री है हेल्फरो के भरोसे हैंड पंप का रिपेयरिंग कार्य किया जाता है।एक ही गांव में ज्यादा समय देंगे तो दूसरे गांव में जो खराब पड़े हैं हैंड पंप को कौन देखेगा इस लिए व्यवस्था के अनुसार कार्य किया जाता है ग्राम पंचायत औंरी में चार हैंड पंप को बनाया गया है और समस्या है तो और जा कर देख लेंगे और अतिसीघ्र अन्य हैंड पंप का रिपेयरिंग कार्य किया जायेगा।

विज्ञापन 

Big Breaking; शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज निलंबित

दुर्ग : शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी जिला बालोद श्री जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित...

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए शुरू हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने की सराहना

(संतोष देवांगन) पाटन : जय जोहार सेवा जोहार समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है। 2 जून से पाटन में विद्यार्थियों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है