रानीतराई 08 फरवरी: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 20 से श्रीमती प्रेमलता देवेंद्र चंद्राकर को मिल रहा है भारी जन समर्थन। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती चंद्राकर के निवास स्थान पर चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात बैठक आहूत किया गया। जहां प्रेमलता चंद्राकर को ब्लैक बोर्ड पर भारी मतों से विजय बनाने के लिए दक्षिण पाटन के रानीतराई क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग संपन्न हुई है।
श्रीमती चंद्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ चुनाव लड़ने की अपील की है। साथ ही जनसंपर्क के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के योजना को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही है और जनता का समर्थन मांगेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सरपंच निर्मल जैन ने किया। मौके पर राधे रमण चंद्राकर,बेनी राम साहू, श्रीकांत चंद्राकर सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।