पाटन: दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पंचायत पाटन के खूबचंद बघेल सभागार पाटन में आयोजित कृषक उन्नत योजना के आदान सहायता राशि अंतरण के वर्चुअल कार्यक्रम में पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन। श्री सेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विष्णुदेव साय के सरकार में मोदी की गारंटी से हो रही है लोगो को लाभ। उन्होंने कहा की भाजपा के सरकार को तीन माह हुआ है और महतारी वंदन योजना सहित किसानों को देने वाली गारेंटी सहित अन्य योजना को पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्री सेन के हाथो नवीनीकरण राशन कार्ड का वितरण हितग्राही को किया गया।
मौके पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्य कल्हारी,मंडल अध्यक्ष मध्य पाटन खेम लाल साहू, उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकार, दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, जनपद सदस्य रवि सिन्हा, घनश्याम कौशिक, निर्मल जैन,संपत साहू, निक्की भाले, राजू साहू, कुणाल शर्मा, सुरेश साहू,राजू वर्मा, गायत्री यदु सहित किसान भाइयों की बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वही पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी के देख रेख में कृषि विभाग सहित सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने किया।