सेलुद 22 जनवरी : दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत पाटन क्षेत्र के ग्राम चीचा निवासी युवा भाजपा नेता ने दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दावेदारी की है। सभी गाँव में दावेदार प्रत्याशी के रूप में भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
श्री साहू ने कहा है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन प्राप्त कर पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक संगठन समर्थित उम्मीदवार विजयी होकर केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशानुसार जनहित के योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को दिलाएंगे।
दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दावेदारी किया गया है पार्टी संगठन के आदेशानुसार अधिकृत किये जाने पर चुनाव लड़ेंगे और बहुमत से विजयी होकर क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रह कर जनसेवा करेंगेl