रानीतराई 14 अप्रैल : दुर्ग लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन विधान सभा के ग्राम रानीतराई में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा घर घर पहुंच कर दुर्ग लोक सभा के लोकप्रिय प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के समर्थन में प्रचार प्रसार किया गया एवं केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने अपील की गई । वही महिलाओं को नारी न्याय योजना के बारे में जानकारी दी गई।
मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कोंग्रेस कमिटी जामगांव आर ,रमन टिकरिहा जी सभापति जनपद पंचायत पाटन ,दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, बूथ अध्यक्ष सुमित विश्वकर्मा,भविष्य जैन, केदार वर्मा,प्रदीप वर्मा,केजुराम निषाद,ललित ग्रहण,दीपक पारधी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को भारी मतों से जिताने की जनता से अपील किया।