रानीतराई 01 अगस्त : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में समस्त प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिए गये छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह 05 अगस्त को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल जैन सरपंच ग्राम पंचायत रानीतराई होंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रतिष्ठा पूर्ण योजना “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” है जिसे छत्तीसगढ़ राज्य में इस सत्र से लागू किया जा रहा है ताकि छात्रों को रोजगार परक शिक्षा मिल सकें।