विशेष अभियान चलाकर सुकन्या समृद्धि योजना के लिए हितग्राहियों को करें प्रेरित-कलेक्टर सुश्री चौधरी

दुर्ग, 25 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के योगदान को सराहा और इसी प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना का अभियान चलाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को खाता खोलवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बालिका के कल्याण के लिए जीवन के महत्वपूर्ण क्षण जैसे शिक्षा और विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करता है। सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी 0-10 वर्ष की आयु के बीच की बालिका के माता-पिता द्वारा खोला जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी बच्चों की उपस्थिति पर फोकस करते हुए आंगनबाड़ी ग्रामीण बच्चों विशेषकर स्लम क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष देखभाल प्रदान करने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी के अधोसंरचना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ियों में लकड़ी का चूल्हा नही जलना चाहिए। खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का ही उपयोग करें। पानी, बिजली बिल एवं गैस सिलेंडर से संबंधित समस्याओं के लिए पंचायत से समन्वय बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के भर्ती के संबंध में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रिक्त पदों के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि दावा आपत्ति प्रस्तुत करने समय आवेदक अतिरिक्त दस्तावेज संलग्न न करें इसका विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन 

दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए

जामगांव आर 02 जनवरी । दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में नूतन वर्ष 2025 का स्वागत गोल्डन ग्रुप नवयुवा समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान...

ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज साहू का एक और अनोखा पहल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की प्रशंसा

अम्लेश्वर 02 जनवरी  : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज कुमार साहू का एक और अनोखा कार्य। मनोज साहू...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है