सेलुद 20 अप्रैल: तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में अयोजित विशाल कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह में ग्राम पतोरा के पावन भूमि में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन 21 अप्रैल को निर्धारित समय के अनुसार 4:00 बजे होना है। तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू ने माननीय मुख्यमंत्री श्री साय का प्रोटोकॉल जारी करते हुए बताया कि बताया कि तहसील साहू संघ पाटन के द्वारा आयोजित विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल होंगे एवं एवं वर वधु को आशीर्वाद देंगे उन्होंने आगे कहा कि लगातार 21 वर्ष साहू समाज के द्वारा यह बड़ा आयोजन है। जिसमे तहसील के 99 इकाई के सामाजिक बंधु सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहते है।
तहसील स्तरीय कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री श्री साय
विज्ञापन
