पाटन 23 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी दक्षिण पाटन के अध्यक्ष और तहसील साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण पाटन के अध्यक्ष नारद साहू के नेतृत्व में बधाई देने गृह ग्राम गातापार पहुंचे। इस अवसर पर युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किए। इस दौरान टेसराम साहू, भाजयुमो के महामंत्री जिनेश जैन राजा, श्री कांत चंद्राकर, रवि सिन्हा, सूरज निर्मलकर, अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी, कमलेश यादव, हिरेंद्र साहू, प्रकाश कुमार , आशाराम साहू, खिलेश गंजीर, राजेश्वर साहू, कौशल साहू, लोकेश यादव, परमेश्वर साहू, संजू साहू सहित समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।