पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर ग्राम औंधी अपने चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप को लेकर प्रचार करने क्षेत्र के गांवों में रोज़ पहुंच रही है। उत्तर पाटन के अधिकांश गांवों में अपना समर्थन माँगने मतदाताओं के घर घर जाकर प्रचार कर रही है इसी कड़ी में भाटा गाँव अमेरी और औरी गाँव में मंगलवार को प्रचार प्रसार की।
श्रीमती चंद्राकर के साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी मात्रा में साथ चल रही है नीलम चंद्राकर के प्रचार से कार्यकर्ताओं के साथ साथ मतदाता महिला एवं युवाओं में इस उत्साह देखते हो रही है प्रचार यात्रा में उनके पति और सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर चुनाव के प्रभारी घनश्याम कौसिक सप्रभारी सुरेंद्र साहू जनपद सदस्य और उत्त्तरा सोनवानी मनीष कोसले और शैलेश शर्मा और महिला मोर्चा युवा मोर्चा और सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ चल रहे हैं।