*भाजपा पाटन मंडल द्वारा PM SHRI शासकीय प्रथमिक एवं माध्यमिक शाला अखरा का निरक्षण किया गया*
पाटन : भारतीय जनता पार्टी के 46वे स्थापना दिवस के तहत, प्रदेश भाजपा, जिला भाजपा संगठन के अनुसार , भारतीय जनता पार्टी के विश्वव्यापी कार्यक्रम , “स्थापना दिवस पखवाड़ा” के अंतर्गत आज pm Shri शासकीय प्रथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अखरा,पाटन का निरक्षण किया गया, एवं वहां उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों से भी बात की गई,।
जिसमें पाटन मंडल के अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी, सभापति केवल देवांगन, वार्ड 1 पार्षद जीतू निर्मलकर, वार्ड 2 पार्षद जय प्रकाश देवांगन , वार्ड 13 के पार्षद श्रीमति संगीता धुरंधर , केशव बंछोर, दामोदर चक्रधारी, नागेंद्र कश्यप , अमित लोधी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।