रानीतराई 16 मई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत निपानी के ग्रामीण इन दिनों निस्तारी के लिए पानी की समस्या से जूझ रहा है। आपको बता दे उक्त समस्या के समाधान हेतु भाजपा नेता जनपद सदस्य पाटन रवि सिन्हा अपने गांव के समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खारुनदी में बने एनिकेट में तकनीकी खराबी के कारण पानी का रिसाव लगातार स्टाप डेम से हो रहा है जिसके कारण पानी स्टाप नही हो पा रहा है।आज के स्थित में नदी सुखा हुआ है। और ग्रामीण निस्तारी पानी के लिए तरस रहे है।
एनीकेट का मरम्मत कार्य करा कर जल्द खारू नदी में निस्तारी के लिए पानी छोड़ने की मांग जनपद सदस्य रवि सिन्हा के द्वारा एसडीएम से की गई है।