जामगांव एम 17 अप्रैल: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूही में इस चैत्र नवरात्रि में रामनवमी के शुभ अवसर पर जोत जावरा का विसर्जन बहुत ही धूम धाम से किया गया जंहा गांव के युवकों द्वारा बाना लिया गया और नाचते गाते शीतला तालाब में पहुंच कर विसर्जन किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। आपको बता दे कि गांव के देवी माता शीतला में भी ग्रामीणों के द्वारा गांव के सुख समृद्धि के लिए जोत प्रज्वलित किया गया था। उक्त शुभ अवसर पर ग्राम रूही के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।