अमलेश्वर 27 नवंबर : दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 7 निरीक्षक सहित 38 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। 27 नवंबर को जारी आदेश सूची में निरीक्षक के अलावा 4 एसआई, 3 एएसआई 8 हवलदार 16 आरक्षक शामिल है। जिसमें अम्लेश्वर टी आई केशव राम कोसले को पद्मनापुर थाना सौंपा गया है। वही वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा को अम्लेश्वर थाना के जिम्मा सौंपा गया है।