समाज के सभी लोगो को भक्तिन माता कर्मा के त्याग और भक्ति का अनुशरण करना चाहिए / दिनेश साहू

अम्लेश्वर 15 अप्रैल : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत गांव गांव में मनाया जा रहा भक्त माता कर्मा जयंती। वही ग्राम अमलेश्वरडीही व महुदा मे बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ,तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश साहू । गांव मे सैकडो की संख्या में महिलाओं के माध्यम से महुदा मे भव्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसके बाद साहू सदन मे भगवान भक्त माता कर्मा की आरती पुजा पाठ किया गया भक्त माता कर्मा को खिचडी का भोग लगाया गया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत और सम्मान हुआ ।वही ग्राम करगा की नन्हें बालिकाओं की संस्कृति कार्यक्रम भी हुआ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए। जिला पंचायत सभापति श्री मोनू साहू ने बताया की भक्त माता कर्मा समाज को एकजुट रखने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उसकी त्याग तपस्या कभी भुला नही जा सकता समाज के प्रत्येक माता बहनो को भक्त माता कर्मा से सिख लेना चाहिए श्री आगे कहा कि आराध्य देवी मां कर्मा बाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति से साक्षात् श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई। इसी कारण हम सभी आज एकजुट होकर भक्त माता कर्मा की जयंती बडी हि धुम धाम से मनाते है।

तत्पश्चात जिला प्रतिनिधि गंगादिन साहू ने समाज के लोगो बताया कि किस तरह 2016 मे महुदा के यही पावन धरा पर विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन हुआ था 101 जोडे परिणय सूत्र मे बंधे थे ये विशाल आयोजन प्रदेश स्तर पर अंकित है आप सभी महुदा वासियों के सहयोग से वह विशाल कार्यक्रम बहुत ही धुम धाम से सम्पन्न हुआ था आप सभी स्वजाति भाई के तीनके तीनके सहयोग से यह सब कार्यक्रम सम्पन्न होता है समाज के क्षेत्र मे सभी माता पिता अपने बच्चों को जोडकर रखे सामाजिक गतिविधियों से मेलजोल बनाकर चले ताकि हमारे बच्चे किसी प्रकार  बुरी संगतियों का शिकार न हो।

तत्पश्चात तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष  दिनेश‌ साहू ने अपनी उद्बोधन मे बताया कि इस वर्ष 20 व 21 अप्रैल को विशाल कर्मा जयंती एवं सामुहिक आदर्श विवाह ग्राम पतोरा के पावन धरा पर आयोजन हो रहा है। उसमे भी आप सभी स्वजाति बंधु अधिक से अधिक हिस्सा ले समाजिक समरस्ता बनाते चले आज कल हमारे कुछ युवा साथी समाज से भटक रहे है इसका मुख्य कारण है कि समाज से जुडाव न होना समाजिक क्षेत्र मे निरंतर युवा साथियो को अधिक से अधिक हिस्सा लेना चाहिए समाज के आवभाव से भलीभाति अवगत होना चाहिए ताकि विष्गंति कभी पास नही आयेगा।भक्त माता कर्मा के दिए हुए रास्ते पर चले उनके बताए मार्गो पर चले भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बाते समाप्त की।

इस अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के उपाध्यक्ष डॉ गुलाब साहू, रामनरायण साहू, महिला उपाध्यक्ष श्री मति सरिता साहू ,गायत्री साहू ,गीता साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू, उपाध्यक्ष शुकदेव साहू ,डोमन साहू, राजु साहू, गिरजानंद साहू, मंथिर साहू ,चिंता साहू ,रामनराण साहू ,भोला साहू ,मणी साहू, बलदेव साहू, राधे साहू, सरपंच मनोज कुमार साहू, स्थानीय अध्यक्ष युगलकिशोर साहू ,उपाध्यक्ष रामू साहू, संयोजक वाशु साहू ,रामबिशाल साहू ,रमन साहू, मोहित साहू, राजेंद्र साहू, डोमार साहू ,सखा साहू, शत्रुहन साहू, धुरू साहू, सिया राम साहू, जीधन साहू ,संतोष साहू एंव बडी संख्या मे स्वजाति बंधु उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, 11 अक्टूबर / जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु माह नवम्बर 2024 में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।...

मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। 11 और 12...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है